जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरने से सात की मौत
जम्मू श्रीनगर हाईवे पर एक बस गहरी खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई जबकि बीस से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को जहां पास ही स्थित अस्पताल भेजा गया है वहीं मरने वालों की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं जम्मू डीसी ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में मरने वालों की संख्या दस बताई गई थी लेकिन यह संख्या सात है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।
दरअसल, पंजाब के अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटडा के लिए श्रद्धालुओं के लिये एक बस जा रही है। झज्जर कोटली इलाके में यह बस एक पुल से नीचे गिर गई। खाई की गहराई करीब पचास फीट बताई गई है। जिला आयुक्त जम्मू अवनी लवासा के मुताबिक इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई है। बस में सवार 12 यात्रियों को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल यात्री जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजे गए हैं।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ