शाहजहांपुर के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
मेरठ आस-पास

शाहजहांपुर के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Sep 22, 2023
Spread the love
  • शाहजहांपुर नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
  • सभासदों ने डीएम कार्यालय को दिया शिकायती पत्र
  • मामूली कार्यों पर लाखों खर्च करने के आरोप
  • डिफाल्टर ठेकेदार को दिये जा रहे हैं अधिकांश काम
  • लाभ पहुंचाने के लिये साफ नाले को किया जा रहा साफ
  • चेयरमैन व अधिशासी अभियंता पर मिलीभगत के आरोप

नगर पंचायत शाहजहांपुर के चेयरमैन वसीउर्रहमान व अधिशासी अभियंता राजीव जैन पर सभासदों ने मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। मेरठ जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि जो कार्य बेहद मामूली रकम खर्च कर किये जा सकते हैं उन्हें कराने के नाम पर लाखों रुपये  डकारे जा रहे हैं। जिस तालाब में एक सीमित जगह में जलकुंभी हैं, उसे साफ करने के लिये अपने चहेते ठेकेदार को करीब पंद्रह लाख रुपये का टेंडर छोड़ा गया है। इसके अलावा चामुंडा मंदिर व बिजली घर तक जाने वाले साफ नाले की सफाई का टेंडर पौने आठ लाख रुपये में दिया गया है। यह भी आरोप है कि ये ठेके डिफाल्टर ठेकेदार अमजद को दिये गये हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को दबंगई व धडल्ले से चूना लगाया जा रहा है। शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि जब इस भ्रष्टाचार का विरोध किया जाता है तो चेयरमैन व अधिशासी अभियंता  उन्हें धमकाते व भुगत लेने की धमकी देते हैं। 

(विस्तार से देखिये 👇)

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *