शामलीः यूपी में प्रधानी चुनाव के लिए लाई गई 50 लाख की अवैध शराब बरामद,तस्कर गिरफ्तार ।।
Firstbyte update मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

शामलीः यूपी में प्रधानी चुनाव के लिए लाई गई 50 लाख की अवैध शराब बरामद,तस्कर गिरफ्तार ।।

Dec 28, 2020
Spread the love

मेरठ-करनाल हाइवे पर बिडौली चेकपोस्ट पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से 850 पेटी शराब बदामद हुई, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए मुकदमें की कार्रवाई की है । पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव  के आदेश पर जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना थाने की बिडौली चेकपोस्ट पुलिस ने यूपी-हरियाणा बार्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। तभी हरियाणा की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को आता देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया । पुलिस को देखकर चालक ने कंटेनर की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसके अंदर से अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। चालक द्वारा शराब के संबंध में कोई सही कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने मामले की जानकारी आबकारी विभाग को सूचना दी। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक शिल्पी सिंह वहां पहुंची और कागजों की जांच की तो वह फर्जी पाए गए । जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर को कब्जे ले लिया। कंटेनर में अरुणाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी शराब की 850 पेटी भरी हुई थी। थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कंटेनर में भरी 850 पेटी शराब को चंडीगढ़ से तस्करी कर आगामी समय में उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाया जाना था। शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पकड़े गए चालक सुभाष पुत्र सोमनाथ निवासी गांव धीन जनपद अंबाला हरियाणा बताया के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया कार्रवाई की है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *