किसान आन्दोलनः विपक्ष दबाव बनाने में जुटा, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की सियासत नहीं करने की हिदायत ।।
Exclusive Firstbyte update उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

किसान आन्दोलनः विपक्ष दबाव बनाने में जुटा, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की सियासत नहीं करने की हिदायत ।।

Jan 29, 2021
Spread the love

किसान आन्दोलन को लेकर जहां सियासत और तेज हो गई है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के धरना खत्म नहीं करने के ऐलान के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार पर और हमलावर होते हुए दबाव की राजनीति करने में जुट गए हैं , बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने की  घोषणा की । इसके साथ ही उन्होंने सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग दोहरायी । दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों को भूखा-प्यासा रखकर व झूठे आरोप लगाकर हराना चाहती है । इन बयानों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को किसानों के नाम पर सियासत नहीं करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नियमों के दायरे में आन्दोलन किया जा सकता है, लेकिन देशद्रोह का अधिकार किसी को नहीं है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *