मुंबई में 1 फरवरी से आम लोगों के लिए पूरी क्षमता के साथ दौड़ेगी लोकल ट्रेन ।।
Firstbyte update Latest देश-विदेश

मुंबई में 1 फरवरी से आम लोगों के लिए पूरी क्षमता के साथ दौड़ेगी लोकल ट्रेन ।।

Jan 29, 2021
Spread the love

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक फरवरी से मुंबई लोकल ट्रेन सेवा सभी के लिए उपलब्ध होगी. जानकारी के मुताबिक आम लोगों के लिए लोकल सेवा सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम को चार बजे से नौ बचे के बीच उपलब्ध नहीं होगी. पहले ऐसी जानकारी दी गई थी कि आम जनता के लिए लोकल सेवा 29 जनवी से शुरू होगी , मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन को दोबारा पूरी क्षमता के साथ शुरू करने के लिए हाल ही में राज्य सरकार, रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस मीटिंग की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की थी । इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी यात्रियों को उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देने पर निर्णय जल्दी ही किया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए, केवल कुछ श्रेणी के यात्रियों को ही मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति है जिसमें महिलाएं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं ।।

Previous Post

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *