अंडरवर्ड डान छोटा राजन की कोरोना से मौत, एम्स में था भर्ती
BREAKING

अंडरवर्ड डान छोटा राजन की कोरोना से मौत, एम्स में था भर्ती

May 7, 2021
Spread the love

-तिहाड़ जेल से हाल में भी कराया गया था एम्स भर्ती

-दाऊद के साथ करता था कभी काम

-देशविरोधी गतिविधियों में दाऊद के होने पर अलग हो गया था राजन

-मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था राजन को

 

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद 62 वर्षीय छोटा राजन को हाल ही में तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था।

छोटा राजन उर्फ़ सदाशिव तिहाड़ जेल परिसर की जेल नंबर 2 के अति सुरक्षित वार्ड में रखा गया था। उसको विभिन्न आपराधिक मामलों में दस साल तक की सजा भी हो चुकी है। छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कभी एक ही गिरोह में हुआ करते थे लेकिन दाऊद की भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बाद छोटा राजन उससे अलग हो गया था। इसके बाद बैंकॉक में दाऊद के आदमियों ने छोटा राजन पर हमला भी किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद छोटा राजन को सीबीआई द्वारा जारी कराए गए इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर मलेशिया में गिरफ्तार किया गया था। भारत डिपोर्ट करके लाया गया था। भारत लाने के बाद भी सुरक्षा कारणों के चलते उसे मुंबई की जेलों में नहीं रखा गया। आशंका थी कि दाऊद समर्थित ग्रुप उसके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं और मुंबई की जेल में उस पर हमला हो सकता है। इस आशंका के मद्देनजर छोटा राजन को सभी मामलों की सजा भुगतने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *