अंधविश्वास के आगे देश में सांइस फेल, आंध्र में आर्युवेदिक दवा के लिये लाइन लगी
BREAKING Exclusive राष्ट्रीय

अंधविश्वास के आगे देश में सांइस फेल, आंध्र में आर्युवेदिक दवा के लिये लाइन लगी

May 21, 2021
Spread the love

 

-कोई गौमूत्र का सेवन कर रहा है

-तो कोई गौमूत्र व गोबर से स्नान

-भाजपा सांसद प्रज्ञा भी दावा कर चुकी हैं

-आंध्र में हजारों की संख्या में लोगों की लाइन लगी

 

हैदराबाद। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये दुनिया भर के सांइटिस्ट दिन रात एक किये हुए हैं। वहीं देश में अंधविश्वास से जुड़े तमाम मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर जहां यह दावा करती नजर आ रही हैं कि गौमूत्र के प्रतिदिन सेवन के कारण वह कोरोना से मुक्त हैं तो गुजरात में तमाम लोगों को गौमूत्र व गोबर से यह कहते हुए नहाते देखा जा सकता है कि इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और उन्हें इससे कोरोना नहीं होगा। अंध विश्वास का ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। यहां एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने एक वीडियो वायरल करते हुए दावा कर दिया है कि इसके सेवन से कोरोना दूर हो जायेगा। इस दावे के बाद वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच गये हैं और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

गंभीर बात यह भी है कि जिला प्रशासन ने इस पर रोक भी लगा दी है औऱ अभी तक ऐसा कोई सांइटेफिक रिसर्च सामने नहीं आयी है कि इससे कोरोना दूर हो जायेगा लेकिन भीड़ में जमा लोग मानने को तैयार नहीं हैं।  उनका तर्क है कि आक्सीजन व बेड की कमी से भी तो वे जूझ रहे हैं, दवा खाने से यदि फायदा नहीं भी होगा तो नुकसान ही क्या है।

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले में यह नजाता देखा जा सकता है। दरअसल, आनंदैया नाम के एक आयुर्वेद चिकित्सक ने अपनी दवा से कोरोना के इलाज का सफल दावा किया है। ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके परिणामस्वरूप यहां दूर दराज से लोगों ने आना शुरू कर दिया. यहां तक की पड़ोसी राज्यों से भी कई लोग यहां आए। यह दवा फ्री दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *