कानपुर में वेंटिलेटर की संख्या बताने में उलझा हैलट प्रशासन , दूसरी बार में 151 हुआ आंकड़ा ।।
Firstbyte update उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

कानपुर में वेंटिलेटर की संख्या बताने में उलझा हैलट प्रशासन , दूसरी बार में 151 हुआ आंकड़ा ।।

May 26, 2021
Spread the love

– दो अलग लिस्ट में अलग आंकड़े

– सप्ताह में जारी दो पत्रों में बड़ा अंतर 

– प्राचार्य ने बतायी अलग संख्या

देशभर में जहां कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी बीच कानपुर हैलट का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. यहां हैलट प्रशासन से मांगी गई वेंटिलेटर की जानकारी में दो अलग अलग लिस्ट में दो अलग आंकड़े भेजे गए हैं. जिसके बाद शासन ने हैलट प्रशासन से जवाब मांगा है , दरअसल हैलट प्रशासन को यह भी सही से नहीं पता है कि उनके पास कुल कितने वेंटीलेटर हैं. साथ ही नॉन कोविड और कोविड में कितने वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. हैलट प्रशासन ने खुद 2 पत्रों में शासन को अलग अलग संख्या बतायी है. पहली लिस्ट में कुल वेंटिलेटर 179 बताए गए हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में 151 वेंटिलेटर बताये गये हैं. वेंटिलेटर की सही संख्या जब कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से पूछी गयी तो उन्होंने 152 बताई. अब शासन ने वेंटीलेटर ओं की संख्या को लेकर आख्या मांगी है । मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कुल वेंटिलेटर की संख्या 152 बतायी है. उनका दावा है कि सभी वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. एक भी वेंटिलेटर खराब नही है. उन्होने कहा कि 120 कोविड वार्ड में लगे हुए है, बाकी के 32 वेंटिलेटर नॉन कोविड वार्ड में लगाये गये हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *