गाजियाबाद: तीसरी लहर से निपटने के लिये प्रशासन ने कसी कमर, बच्चों के लिये ऐसी होगी तैयारी ।।
Delhi / NCR Firstbyte update मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

गाजियाबाद: तीसरी लहर से निपटने के लिये प्रशासन ने कसी कमर, बच्चों के लिये ऐसी होगी तैयारी ।।

May 29, 2021
Spread the love

बच्चों के लिये आईसीयू बेड बनाने की तैयारी तेज

इस तरह होगा बच्चों का उपचार

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में 60 बेड का अस्पताल बनाया गया है. डॉक्टर की टीम अस्पताल में पहुंची है. इस अस्पताल का निरीक्षण कर रही है. इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि, तीसरी लहर से बचने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है. इसका प्रभाव बच्चों पर अधिक पड़ेगा , पीकू icu(बच्चों के लिये आईसीयू) तैयार किये जाए, जो बच्चे कोविड से संक्रमित होगा और ऑक्सीजन की कमी होगी, उन्हें यही लाया जाएगा. संतोष हॉस्पिटल के डॉक्टर, यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर और प्रशासन की देखरेख में ही कार्य होगा. इसकी शुरुआत जल्दी हो जाएगी. हमारा दूसरा राउंड है. निरीक्षण का गाजियाबाद में बच्चों के लिए सरकार की तरफ से तीन स्टेप में बच्चों के लिए अस्पताल बनाने की तैयारी है. पीकू और नीकु दोनों तरह के अस्पताल तैयारी के पहले स्टेप हैं , दूसरे स्टेप में हम सीएचसी और पीएचसी में जाएंगे जहां पर पीकू और नीकु दोनों के वार्ड तैयार किये जायेंगे. संतोष हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर से हमने बात की. पीकू और नीकू के बारे में उन्होंने बताया कि, पीकू में एक से 18 वर्ष  के बच्चों के लिए संतोष हॉस्पिटल में 10 बेड का, पीकू मोरनी को भी 10 बेड का है , गाजियाबाद में अभी इतने केस नहीं आए हैं. एक ही बच्चा संक्रमित हुआ था अब वह स्वस्थ है. डॉक्टर ने आईसीयू, वेंटिलेटर की तैयारी के बारे में भी बताया.  वहीं, एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि, कोरोना को लेकर एक युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और सभी टीमें मिलकर एकजुटता के साथ कार्य कर रही हैं, और काफी गिरावट देखने को मिली है. पूरी टीम के माध्यम से रोकथाम मिली है. अब इंडो-जर्मन अस्पताल में बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है और हर पहल की जा रही है तीसरी लहर से लड़ने के लिए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *