देश में कोरोना से लोगों को मिली राहत, 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस ।।
BREAKING Firstbyte update देश-विदेश

देश में कोरोना से लोगों को मिली राहत, 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस ।।

Jun 14, 2021
Spread the love

आपको बता दी देश लगातार सातवें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले एक लाख से दर्ज किए गए हैं । भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख से कम हो गए हैं. हालांकि अभी अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 70,421 नए कोरोना केस आए और 3921 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 19 हजार 501 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 53,001 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 30 मार्च 2021 को 53,480 केस दर्ज किए गए थे ।

अन्य राज्यों का हाल

  • दिल्ली : कोरोना वायरस के सबसे कम 255 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हो गयी. रविवार को यहां कोविड-19 की संक्रमण दर 0.35 फीसदी रही. अबतक 14,31,139 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 24,823 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • गुजरात : रविवार को कोरोना के 455 नए मरीज मिले जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 8,20,321 हो गए हैं और 9,997 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है.
  • कर्नाटक :  कोरोना संक्रमण के 7,810 नए मामले सामने आए जबकि 125 मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 27.65 लाख हो गयी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 32,913 पर पहुंच गया है.
  • पश्चिम बंगाल में 3,984 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसके कुल मामले बढ़कर 14,61,257 हो गए, जबकि इस महामारी के 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,896 हो गई है.
  • बिहार : पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 9492 हो गई. वहीं, संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 717215 हो गयी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *