बेगमपुल व जीरो माइल स्टोन पर टैंपो व फल विक्रेताओं के जाम से राहगीर हलकान
मेरठ

बेगमपुल व जीरो माइल स्टोन पर टैंपो व फल विक्रेताओं के जाम से राहगीर हलकान

Jun 16, 2021
Spread the love

यातायात पुलिस की लंबी चौड़ी फौज के बावजूद ये हालात

बाहरी वाहनों पर रहती है बस यातायात पुलिस की नजर

व्यवस्था में सुधार के जिम्मेदार विभाग ने बंद की आंखे

संयुक्त व्यापार समिति ने दिलाया इस ओर ध्यान

मेरठ। जिले में यातायात पुलिस की लंबी चौड़ी फौज है, कोरोना के कारण अपेक्षाकृत भीड़ भी कम है लेकिन बेगमपुल चौराहा व जीरो माइल स्टोन पर हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं। जीरो माइल स्टोन पर फल विक्रेता व टैंम्पो व ई रिक्शा की भरमार के कारण हमेशा जाम लगा रहता है। हालात यह है कि इधर से गुजरना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। आम लोगों की इस परेशानी से लालकुर्ती थाना व यातायात पुलिस ने आंख मूंद रखी हैं। आज इस समस्या की तरफ संयुक्त व्यापार समिति ने यातायात पुलिस का ध्यान आकर्षित किया है।

संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने की मांग की गई है। विपुल सिंघल ने बताया कि इस मौके पर समिति अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, विकास गोयल. अरविंद चौधरी, राजीव सिंघल, रजत कुमार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *