मेरठ से ATS ने किया 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार, मानव तस्करी का करते थे काम ।।
Exclusive Firstbyte update देश-विदेश मेरठ

मेरठ से ATS ने किया 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार, मानव तस्करी का करते थे काम ।।

Jun 21, 2021
Spread the love
  • फर्जी तरीके से बनवाते थे दस्तावेज
  • देश के सबसे ज्यादा रोहिंग्या यूपी में गिरफ्तार हुए हैं- एटीएस
  • ATS ने किया मेरठ से 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार      यूपी ATS ने मेरठ से 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में जो बातें सामने आई उसने अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है. अब तक तो रोहिंग्या का नाम सोने की तस्करी तक ही सामने आता था. लेकिन इस बार जो रोहिंग्या पकड़े गए उनसे ये भी खुलासा हुआ कि वो मानव तस्करी भी करते हैं. अब तक 3 महिलाओं को मलेशिया भेजने की बात सामने आयी है । एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कई दिनों से ये सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर म्यांमार के रोहिंज्ञाओं को बांग्लादेश के रास्ते भारत ला रहे हैं. यहां उनके UNHCR कार्ड बनवाते हैं और उनसे मोटी रकम लेकर भारतीय नागरिक होने के फर्जी दस्तावेज भी तैयार करते हैं. इसके अलावा इनको विभिन्न कंपनी व फैक्ट्री में नौकरी लगवाकर वेतन से मोटा कमीशन लेते हैं । र्विलांस से पता चला कि हाफिज शफीक नाम का व्यक्ति मेरठ में अपने साथियों साथ रह रहा है. इसके बाद यूपी एटीएस ने हाफिज शफीक व मुफिजुर्रह्मान को मेरठ व अलीगढ़ और अजीजुर्रहमान व इस्माइल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. ये लोग अवैध तरीके से भारत लाये रोहिंज्ञाओं के फर्जी तरीके से भारतीय वोटर कार्ड, आधार, पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बनवाते थे. इन पासपोर्ट पर विदेश यात्रा भी हुई. ये भी सामने आया है कि ये गिरोह कई रोहिंग्या महिलाओं को मानव तस्करी कर विदेश भी भेज चुका हैं. इनमे 3 महिलाओं की जानकारी मिली है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *