यूपी के नये डीजीपी बने मुकुल गोयल
BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश

यूपी के नये डीजीपी बने मुकुल गोयल

Jun 30, 2021
Spread the love

 

-तीन नामों पर अंतिम समय तक हुई चर्चा

-शुरू से ही मुकुल दावेदारी में अव्वल चल रहे थे

-देर शाम उनके नाम का आदेश जारी हो गया

-मेरठ में भी एसएसपी पद पर कार्यरत रहे हैं मुकुल

-बेहद लोकप्रिय अफसरों में शामिल हैं मुकुल गोयल

लखनऊ। यूपी पुलिस का अगला डीजीपी कौन होगा? तमाम कयासों के बाद आखिर शाम को इस पद पर आईपीएस मुकुल गोयल का नाम फाइनल कर दिया गया। 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल फिलहाल बीएसएफ के एडीजी पद पर थे। वह यूपी के मेरठ समेत कई जनपदों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीआईजी पद पर रहते हुए खासे लोकप्रिय रहे हैं। देर शाम अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के हस्ताक्षर से इस  बाबत आदेश जारी कर दिया गया।

आपको याद दिला दें कि यूपी के डीजीपी पद के लिये तीन नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को भेज दिया था। मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए। इसमें मुख्य रूप से केंद्र में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह के नाम शामिल रहे। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को रिटायर होते हुए अपना कार्यभार एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को सौंप दिया था। सूत्रों के अनुसार, तीनों नामों में से मुकुल गोयल को डीजीपी पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वह मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। देर शाम करीब 5 बजे के आसपास उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *