हिमाचल में लैंड स्लाइड से पुल टूटा, नौ लोगों की मौत
BREAKING राष्ट्रीय

हिमाचल में लैंड स्लाइड से पुल टूटा, नौ लोगों की मौत

Jul 25, 2021
Spread the love

 

सांग्ला  रुपये घाटी में टूटा पुल

पीएम मोदी ने की जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख की राहत

घायलों को मिलेंगे पचास हजार

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है. सांग्ला घाटी में पुल टूटने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई है। किन्नौर जिले के एसपी साजू राम राणा ने कहा कि नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं। इस घटना में बटसेरी पुल टूट गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि किन्नौर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

दरअसल, सांग्ला जा रही पर्यटकों से भरी गाड़ी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई। पर्यटक छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से हवा में उछलते हुए  तेजी से नीचे आए और पुल को अपनी चपेट में ले लिया। वहां चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम को भी भारी नुकसान पहुंचने की जानकारी मिल रही है। वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इस भयावह दृष्य को कैद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *