रंछाड़ प्रकरण- योगी के बागपत दौरे से पूर्व इंस्पेक्टर समेत पांच निलंबित
Latest उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

रंछाड़ प्रकरण- योगी के बागपत दौरे से पूर्व इंस्पेक्टर समेत पांच निलंबित

Jul 29, 2021
Spread the love

 

बागपत। बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड़ गांव में आरएसएस के खंड संचालक श्रीनिवास के पुत्र अक्षय की आत्महत्या के मामले में एसपी अभिषेक सिंह ने बुधवार रात इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडेय सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं। माना जा रहा  है कि यह कार्रवाई सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए ठीक एक दिन पहले की गई है।

दरअसल, अक्षय आत्महत्या प्रकरण को लेकर रंछाड़ गांव में सोमवार की रात बवाल हुआ था। एसपी अभिषेक सिंह ने बिनौली इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडेय और एसएसआई उधम सिंह तालान सहित 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। इनमें एसआई हरिश्चंद त्यागी, एसआई मयंक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सलीम, कांस्टेबल इलियास, कांस्टेबल इमरान, कांस्टेबल दीपक शर्मा, कांस्टेबल अश्वनी, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल कुलदीप व कांस्टेबल मुरली शामिल है।

इसके अलावा मृतक के पिता श्रीनिवास की तहरीर पर इंस्पेक्टर बिनौली चंद्रकांत पांडेय, एसएसआई उधम सिंह तालान, हेड कांस्टेबल सलीम, कांस्टेबल मुरली, कांस्टेबल अश्वनी व एक अज्ञात के खिलाफ बवाल करने, गाली-गलौज, मारपीट करने व आत्महत्या के लिए उकसाना के आरोप मुकदमा दर्ज किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *